Article

पुरी से कांग्रेस की प्रत्याशी का चुनाव लड़ने से इंकार, पैसा न होना है वजह

 04 May 2024

सूरत और इंदौर के बाद कांग्रेस पार्टी को अब ओडिशा की लोकसभा सीट ‘पूरी’ से झटका लगा है। शनिवार को कांग्रेस प्रत्याशी ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। कांग्रेस ने पुरी लोकसभा सीट से सुचरिता मोहंती को टिकट दिया था। सुचरिता ने पैसों की कमी के चलते चुनाव न लड़ने का फैसला लिया है। इस सीट से भाजपा के चर्चित प्रवक्ता संबित पात्रा भी मैदान में हैं। माना जा रहा है कि आयकर विभाग की ओर से कांग्रेस के खाते से निकासी पर लगी रोक के कारण पार्टी गंभीर आर्थिक संकट से गुज़र रही है। यही वजह है कि वह प्रत्याशियों को आर्थिक मदद नहीं दे पा रही है।


कांग्रेस महासचिव को लिखी चिट्ठी

सुचारिता मोहंती ने कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल को इस संबंध में चिट्ठी लिखकर पार्टी को अपना फैसला बताया है। उन्होंने लिखा है कि चुनाव लड़ने के लिए उन्हें पार्टी की तरफ से मिलने वाली राशि नहीं दी गई है। पैसे न मिलने की वजह से वह चुनाव प्रचार नहीं कर पा रही हैं। इसलिए इस चुनाव से मैं अपना नाम वापस ले रही हैं। सुचरिता महांति 2014 में पुरी संसदीय क्षेत्र चुनाव लड़ चुकी हैं। 2014 में वह दूसरे नंबर थी और उन्हें 2 लाख 59 हजार 800 वोट मिला था। 

सूरत और इंदौर में भी नामांकन वापस हुआ

इससे पहले सूरत और इंदौर में भी इस तरह की घटना देखने को मिली थी। इंदौर और सूरत में कांग्रेस के उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस ले लिया था। इंदौर से लोकसभा उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने नामांकन वापस लेने के आखिरी दिन अपना पर्चा वापस लिया और इसके बाद वो भाजपा में शामिल हो गए। वहीं गुजरात की सूरत लोकसभा सीट से बीजेपी के मुकेश दलाल को निर्विरोध विजेता घोषित कर दिया गया था। इस सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार निलेश कुम्भानी का नामांकन रिटर्निंग ऑफिसर ने रद्द कर दिया था। उनके प्रस्तावकों के हस्ताक्षर में गड़बड़ियों का हवाला देकर नामांकन रद्द किया गया था। कांग्रेस के उम्मीदवारों का नामांकन रद्द होने के बाद बाकी बचे 8 उम्मीदवारों ने भी अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली थी। ऐसे में बीजेपी उम्मीदवार मुकेश दलाल निर्विरोध सांसद चुन लिए गए थे। चुनाव आयोग ने उन्हें जीत का सर्टिफिकेट भी जारी कर दिया था।